देवरिया, जुलाई 14 -- मेहरौनाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। एक बार फिर शराब तस्करों का गिरोह सक्रिय हो गया है। कार से बिहार भेजी जा रही 13 पेटी देसी शराब लार पुलिस ने उपनगर के भेड़िहरवा टोला मोड़ के समीप बरामद किया। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में लार पुलिस ने केस दर्ज किया है। लार पुलिस मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात भेड़िहरवा टोला लार मोड़ पर पहुंची और वाहन चेकिंग करने लगी। इस बीच एक कार आते हुए नजर आई। पुलिस टीम ने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार तेजी से वाहन लेकर भागने लगे। यह देख पुलिस ने पीछा किया और कार को रोक लिया। कार की तलाशी ली गई तो कार से 13 पेटी देसी शराब बरामद किया गया। कार में सवार तस्कर अमन वर्मा निवासी बलिया उत्तर थाना मईल व मिथुन चौहान निवासी धवरिया वार्ड उपनगर लार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सीओ...