आजमगढ़, नवम्बर 5 -- आजमगढ़, संवाददाता। कार से मंगलवार की रात बरात जा रहा युवक ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गया। उसे लेकर परिजन मंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसने कार से सिर बाहर निकाल रखा था। घटना की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। अंबेडकर नगर जनपद के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बिजली तिहायीपुर गांव निवासी 38 वर्षीय संजय के गांव से मंगलवार को बरात जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के आमदपुर गांव जा रही थी। संजय स्कार्पियो में बैठकर जा रहा था। उसने अपना सिर खिड़की से बाहर निकाल रखा था। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के चोरमरा के पास ट्रैक्टर से उसके सिर में टक्कर लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे लेकर लोग पास के अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर रेफर कर दिया। इस पर परिवार क...