भोपाल, जनवरी 26 -- मध्य प्रदेश में लगता है कानून का भय नहीं रह गया है। ताजा मामला भोपाल का है जहां एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां बीच सड़क एक युवक को कुछ गुंडों ने उसकी कार से खींचकर हथौड़ों, सरियों और लाठियों से अधमरा होने तक पीटा। हमले का शिकार हुए युवक का नाम कुलदीप सिंह है, जो रीवा जिले का रहने वाला है।गाड़ी से बाहर निकाला और बहुत मारा हमलावरों ने दो गाड़ियों की मदद से कुलदीप की कार को आगे और पीछे से घेर लिया ताकि वह भाग न सके। इसके बाद उसे जबरदस्ती कार से बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने कुलदीप के हाथ-पैर और सिर पर हथौड़ों और लोहे की रॉड से तब तक हमला किया जब तक वह बेहोश होकर गिर नहीं गया। उसके हिलना-डुलना बंद करने के बाद भी वे उसे मारते रहे। हमले के बाद आरोपियों ने कुलदीप की कार में भी तोड़फोड़ की और फिर वहां...