अमरोहा, मई 1 -- गजरौला। नगर के मोहल्ला भानपुर निवासी ऋषिपाल सिंह बुधवार सुबह स्कूटी से पोते मनप्रीत व पोती दीपिका को छोड़ने के लिए उनके स्कूल जा रहे थे। अंडरपास के पास पहुंचने पर तेज रफ्तार कार ने अचानक ओवरटेक किया। जिससे बचने के प्रयास में स्कूटी फिसल गई। हादसे में ऋषिपाल सिंह, मनप्रीत व दीपिका घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...