सीवान, मई 6 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मंदिर के समीप एक कार से दो बकरा को ले जाते देखकर ग्रामीणों ने दो चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस सहित दो बोका और एक नई कार को थाने में जब्त कर लिया है। बता दें कि बड़हरिया - तरवारा मुख्यमार्ग के शिवधारी मोड़ बाजार के उत्तरपूर्व मुखिया सीताराम पासवान के मकान के पास एक यूपी नंबर की कार में दो बकरा लेकर चार चोर जा रहे थे जिसके एक बच्ची भी थी। कार में अचानक आग लग गई। कार चालक जैसे ही अपनी कार को लेकर पहाड़पुर शिवमन्दिर के पास आग बुझाने की कोशिश की थी कि गाड़ी से धुंआ उठने लगा, जिसको देखकर शिवमन्दिर के पास बैठे ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, तबतक दो चोर भागने में सफल हुए और दो चोर को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। कार के डिगी के एक बकरा और कार के बीच में एक ...