गाज़ियाबाद, दिसम्बर 17 -- गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र में कार से प्रतिबंधित मांस की तस्करी का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने सोमवार देर रात चालक को पकड़कर कार से ढाई कुंतल मांस बरामद किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गौतमबुद्ध नगर के चिपियाना बुजुर्ग स्थित पंचशील कॉलोनी में रहने वाले आदर्श ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक कार से प्रतिबंधित मांस ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने पर वह अपने साथियों अनमोल, अजय और अन्य के साथ बहरामपुर अंडरपास की ओर पहुंचे। इसी दौरान सजवान नगर हड्डी मिल की तरफ से आ रही संदिग्ध हालात में कार आते देखी। आदर्श ने बताया कि जब कार को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने भगाने की कोशिश की। आरोपी प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी वाली रोड की ओर कार ले जाने लगा। हालांकि, पीछा कर कार को रोक...