विकासनगर, नवम्बर 29 -- कार का सीसा तोड़कर पिस्टल-कारतूस और नकदी चुराने वाले दो टप्पेबाजों को पुलिस ने आठ माह बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुकदमे में आर्म्स ऐक्ट की धारा भी बढ़ाई है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। 24 मार्च 2025 को विकासनगर तहसील के पास कैनाल रोड पर टप्पेबाजी की घटना हुई थी। हुकुम सिंह चौहान पुत्र बहादुर सिंह चौहान निवाासी ग्राम पोखरी तहसील चकराता तहसील में रजिस्ट्रार कार्यालय में गए थे। उन्होंने अपनी कार तहसील के पास कैनाल रोड पर खड़ी कर रखी थी। इसी दौरान कार का पिछला सीसा तोड़कर टप्पेबाजों ने उनकी कार में रखा बैग चोरी कर लिया। बैग में एक पिस्टल 14 कारतूस समेत अन्य सामान था। पुलिस आठ माह से टप्पेबाजों की तलाश कर रही थी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। कोतवाल विनोद गुसांई ने बताया ...