रुद्रपुर, मार्च 9 -- किच्छा, संवाददाता पुलिस ने कार से नगदी व पर्स चुराने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि उनका मुख्य साथी फरार है। गिरफ्तार युवक 12 वीं के छात्र है और सितारगंज से पेपर देकर लौट रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते शुक्रवार को प्रेमपाल पुत्र मोहन लाल निवासी नगला पंतनगर ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गुरुवार सांय वह और उनकी पत्नी कार में सवार होकर पंतनगर नगला से किच्छा आए थे। डीडी चौक पर वह अपनी कार खड़ी कर फल खरीदने के लिए नीचे उतरे थे। इस दौरान उनकी कार से चोरों ने दो मोबाइल और पर्स चुरा लिया। पर्स में एक सोने की अंगूठी और दो हजार रुपये रखे थे। तभी से पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही थी। बीते शनिवार पुलिस बंडिया क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि कार से चोरी करने ...