पीलीभीत, सितम्बर 23 -- अमरिया। थाना अमरिया क्षेत्र के कस्बा निवासी हरिओम स्वीट शॉप के स्वामी शिवम गुप्ता की कार से 17 अगस्त को बाइक सवार बदमाशों ने रूपयों से भरा बैग चोरी कर लिया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस खुलासे का प्रयास कर रही थी। सोमवार को अमरिया पुलिस ने एक सूचना के आधार पर मोसिन पुत्र भूरा निवासी वार्ड नंबर 8 मोहल्ला खेड़ा कस्बा व थाना अमरिया को डुमरिया मोड़ से गिरफ्तार किया। उसके पास से पांच हजार दौ सौ रुपये की नगदी बरामद हुई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह और उसका भाई सैफ साथ में रहते हैं। उसका भाई पूर्व में कई बार जेल जा चुका है। अभी कुछ दिन पूर्व ही उसका भाई जमानत पर बाहर आया था। उसको छुड़ाने में काफी खर्चा आ गया था। इसीलिए दोनों भाइयों ने मिलकर शिवम गुप्ता की रैकी की और 17 अगस्त को सुबह साढ़े 11 बजे गाड़ी में रखे बै...