रांची, जून 9 -- रांची, वरीय संवाददाता। डोरंडा यातायात थाना के प्रभारी प्रभात कुमार सोमवार की सुबह में मेकॉन चौक के पास तेज रफ्तार कार से धक्का लगने से जख्मी हो गए। हादसे में उन्हें चोट आई है। रांची ट्रैफिक डीएसपी प्रदीप कुमार केसरी ने बताया कि घटना के समय थाना प्रभारी मोटरसाइकिल से थाना जा रहे थे। इसी क्रम में मेकॉन चौक से एजी मोड़ के बीच पीछे से तेज रफ्तार आ रही कार से उनकी मोटरसाइकिल को धक्का लगा, जिससे वह सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरने से उनके शरीर के विभिन्न अंगों में चोट लगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची डोरंडा थाना पुलिस ने जख्मी थानेदार का समीप के अस्पताल में इलाज कराया। उनकी स्थिति स्थिर बताई जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...