रांची, अक्टूबर 6 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची के हरमू रोड पर भाजपा कार्यालय के पास हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना के मामले में आरोपी आदर्श राज को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। अदालत ने निर्देश दिया कि वह जांच में सहयोग करे और बिना अनुमति शहर नहीं छोड़े। यह हादसा 10 अगस्त 2025 को हुआ था, जिसमें एक मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के दिन आदर्श राज तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे चल रहे पैदल यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। कार ने एक बाइक और एक अन्य वाहन को भी टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों पैदल यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। गु...