पटना, दिसम्बर 2 -- रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र में एक दंपती को कार सवार बदमाशों ने बीच रास्ते में उतार दिया और सामान से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना रामृष्णानगर के रहने वाले कैलाश सिंह के साथ हुई। कैलाश सिंह पत्नी के साथ 28 नवंबर की सुबह दस बजे घर से एकंगरसराय जाने के लिए निकले थे। 11 बजे के करीब बैरिया बस स्टैंड पहुंचे। वहां पर कार पर सवार दो व्यक्ति पहुंचा और उनसे एकंगरसराय पहुंचाने की बात कहकर उन्हें कार में बिठा लिया। बदमाशों ने उन्हें थोड़ी देर कार पर बिठाया और कुछ चेकिंग की बात कहकर दंपती को गाड़ी से नीचे उतार दिया। बदमाशों ने चालाकी के साथ सामान लेकर फरार हो गये। बैग में 75 हजार रुपए नकद, बैंक पासबुक, पैनकार्ड, आधार कार्ड समेत अन्य सामान थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत रामकृष्णानगर थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन...