गिरडीह, दिसम्बर 29 -- गिरिडीह/पीरटांड़। कार से तीन पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। साथ ही मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल एसपी डॉ बिमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि खुखरा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बड़े पैमाने पर अवैध अंग्रेजी शराब का खरीद-बिक्री करने के लिए एक काला रंग के चारपहिया वाहन से अवैध अंग्रेजी शराब का खेप ले जाया जा रहा है। इस सूचना को एसपी ने गंभीरता से लिया और तत्काल एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद एवं खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप को वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। एसपी के निर्देश पर खुखरा पुलिस द्वारा जमुआटांड़ में वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इस बीच पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख एक काले रंग का जमुआटांड़ की ओर भागने लगा। संदेह होने पर पीछा कर हनुमान मंदिर जमुआटांड़ के पास ...