मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। नरियार गांव स्थित एनएच 27 पर शनिवार की देर रात पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से दो किलो साठ ग्राम मादक पदार्थ (मार्फिन) बरामद किया है। उसकी कीमत करीब ढाई करोड़ आंकी गई है। मौके से पुलिस ने बरुराज थाने के माधोपुर मधु निवासी राजेश तिवारी को गिरफ्तार किया है। वह वर्तमान में दार्जिलिंग में रहकर मादक पदार्थों की विभिन्न राज्यों में आपूर्ति करता है। डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि पुलिस को बाराबंकी की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम द्वारा सूचना मिली थी कि दार्जिलिंग से मोतिहारी की ओर एक कार से मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। उसके बाद मोतीपुर थाना पुलिस को एक्टिव करते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। जांच के दौरान कार की तलाशी ली गई तो एक बैग बरामद हुआ, ...