रामपुर, अगस्त 6 -- मसवासी। खनन धंधे से जुड़े एक व्यक्ति की तेज रफ्तार कार एक किसान की ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। आरोप है कि खनन कारोबारी ने न सिर्फ किसान से मौके पर मारपीट की बल्कि उसे जबरन अपनी गाड़ी में डालकर पास के जंगल में ले गए जहां किसान को बेरहमी से पीटा गया। पीड़ित ने मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना रविवार देर रात की बताई गई है। चौकी क्षेत्र के गांव मिलक-नौखरीद निवासी सद्दाम हुसैन बिजारखाता में खेत की लकड़ी पहुंचाकर घर लौट रहा था। नगर में मुख्य मार्ग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास सामने से तेज रफ्तार में गलत दिशा में आ रहे खनन कारोबारी की कार ट्राली के हिस्से से टकरा गई। कार को बचाने के प्रयास में किसान की खस्ताहाल ट्राली पलट गई। बमुश्किल ट्राली को सीधा कराया गया कारोबारी की कार भी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त...