लखनऊ, अक्टूबर 27 -- आशियाना चौराहे पर विशाल मेगा मार्ट के पास हुई घटना लखनऊ, संवाददाता। आशियाना में दोस्त संग कार से टहल रहे हरदोई के युवक को रोक कर दो कारों पर सवार 12 लोगों ने जमकर पीटा। हमले में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जबकि साथी को भी चोटें आई हैं। पीड़ित ने अस्पताल से छुट्टी के बाद मुकदमा दर्ज कराया है। हरदोई के आजादनगर निवासी अखिलेंद्र ने बताया कि 19 अक्टूबर की रात एक बजे वह हरदोई के सुभाष नगर निवासी दोस्त अमन सिंह के साथ कार से आशियाना में घूम रहे थे। आरोप है कि जैसे ही वह आशियाना चौराहे पर विशाल मेगा मार्ट के पास पहुंचे, तभी दो गाड़ियों में सवार 12 लोगों ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोक लिया। इस बीच आरोपियों ने उन्हें व दोस्त को कार से खींच कर बाहर निकाला और पीटने लगे। मारपीट के दौरान अखिलेंद्र बेहोश होकर गिर पड़े। इस बीच गश्त ...