धनबाद, फरवरी 26 -- : कार की टक्कर से बाइक सवार तीन परीक्षार्थी जख्मी, एक की मौत धनबाद:: कार की टक्कर से बाइक सवार तीन परीक्षार्थी जख्मी, एक की मौत - महाकुम्भ स्नान कर प्रयागराज से लौट रहे थे कार सवार - राजगंज-तेतुलमारी सड़क पर तिलाटांड़ पहाड़ी के पास हुआ हादसा राजगंज, प्रतिनिधि राजगंज थाना क्षेत्र के धावाचिता-तेतुलमारी सड़क पर तिलाटांड़ पहाड़ी के पास मंगलवार को बोलेरो और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना में बाइक सवार विकास पांडेय नामक परीक्षार्थी की मौत हो गई। यह बाघमारा के दीघा का रहने वाला था। वहीं इसके साथ बाइक पर बैठे बाघमारा के ही गंडवा निवासी अजीत कर्मकार और लक्खी राम महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। दोनों का इलाज धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में चल रहा है। तीनों एक ही बाइक से मैट्रिक की परीक्षा देने राजगंज जा रह...