रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- किच्छा। कार की टक्कर लगने से दो पक्षों में भिड़त हो गई। दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर दी है। प्रज्जवल मित्तल ने आरोप लगाया कि वह शनिवार सुबह अपनी कार से साढ़े दस डीडी चौक मित्तल राइस मिल के निकट अपने भाई के आफिस गया था। कुछ युवकों की कार ने उसकी कार को टक्कर मार दी। विरोध करने पर युवकों ने प्रधान मार्केट से दो युवकों को बुला लिया। आरोप है कि उन्होंने कॉलेज के चुनाव का हवाला देकर तमंचा दिखाकर उसके साथ मारपीट की। बड़े भाई विष्णु मित्तल के साथ भी मारपीट की। भीड़ में उसकी कार से 45 हजार नकदी और उसके गले में पड़ी 20 ग्राम वजन की सोने की चेन भी गायब हो गई। दूसरे पक्ष के जावेद मालिक ने भी उसे घेर कर हमला करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों ने कोतवाली में शिकायत देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक धीर...