लोहरदगा, जनवरी 22 -- कुडू, प्रतिनिधि। एनएच 143ए कुड़ू-लोहरदगा मुख्य पथ पर कुडू ब्लाक मोड़ के नजदीक बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में पल्सर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रात करीब नौ बजे कुडू ब्लाक मोड़ के पास हुई। जहां पल्सर बाइक की एक बलेनो कार संख्या जेएच01ईजी-9096 से जोरदार टक्कर हो गई। इसमें कुडू थाना क्षेत्र के उमरी गांव निवासी आशीष लोहरा 23 वर्ष पिता सुरेश लोहरा गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आशीष का दाहिना पैर तीन जगह से टूट गया। जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक दे...