संभल, मई 18 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव पहलबाड़ा निवासी ओमपाल के साथ मारपीट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। ओमपाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 15 मई की शाम वह एक बारात में शामिल होकर वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे गांव के कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को जानबूझकर टक्कर मार दी। यह घटना रात्रि करीब 11 बजे पाठकपुर-नाधा रोड पर धनारी क्षेत्र के सुल्तानगढ़ गांव के पास हुई। पीड़ित के अनुसार, टक्कर के तुरंत बाद आरोपियों ने उसे गाड़ी से बाहर खींच कर मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया। गांव में पहले से ही रंजिश चल रही थी, शायद उसी कारण वारदात को अंजाम दिया गया। ओमपाल की आवाज सुनकर राहगीर मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर हमलावर अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकार...