हरिद्वार, जनवरी 6 -- ज्वालापुर क्षेत्र में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। आरोप है कि पहले युवक को कार से टक्कर मारी गई और बेहोश होने के बाद पंच से हमला किया गया। घायल युवक के सिर में 17 टांके आए हैं। पीड़ित के पिता जितेंद्र कुमार निवासी कड़च्छ मोहल्ला ज्वालापुर ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र अनुराग 30 दिसंबर की शाम जटवाड़ा पुल से घर लौट रहा था। कुछ देर बाद उसका फोन बंद हो गया। तलाश के दौरान डॉ. नारंग के क्लीनिक में पता चला कि उसके साथ मारपीट की गई है। आरोप है कि शाहनूर, समोईल, दानिश और शोएब उर्फ आलू ने पहले कार से टक्कर मारी और फिर सिर पर पंच से हमला किया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...