नोएडा, अक्टूबर 6 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। कार सवार चार युवकों ने बाइक सवार दो दोस्तों के साथ मारपीट की। आरोपियों ने अपनी कार से पहले पीड़ितों की बाइक में टक्कर मारी थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तिलपता स्थित वंदना वाटिका कॉलोनी में उमेश कुमार परिवार के साथ रहता है। उमेश सूरजपुर स्थित एक फैक्टरी में नौकरी करता है। परिजनों के मुताबिक उमेश शनिवार की शाम अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर फैक्टरी जा रहा था। इसी बीच रास्ते में एक कार में सवार चार लोगों ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर दोनों दोस्त बाइक से गिर गए। इसके बाद कार सवार युवकों ने नीचे उतरकर दोनों के साथ मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि एक आरोपी को वह पहचानता...