गाज़ियाबाद, फरवरी 3 -- गाजियाबाद। विजय नगर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने एक महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पति ने कार चालक से विरोध जताया तो चालक ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस के अनुसार विजयनगर सेक्टर-10 के ब्रह्मपुत्र एंक्लेव में रहने वाले मिंडा चौधरी ने शिकायत दी है कि वह और उनकी पत्नी कौलेशरी देवी ठेकेदार सूरज चौधरी के साथ एक सोसाइटी में काम करते हैं। 27 जनवरी को उनकी पत्नी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी। इस दौरान गौड़ ग्लोबल स्कूल के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी पत्नी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मिंडा चौधरी के अनुसार उन्होंने कार चालक को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। कार चलाने वाला कॉलोनी म...