औरैया, नवम्बर 2 -- अछल्दा, संवाददाता। एक युवक ने कार से टक्कर मारकर उसकी हत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। इस बाबत उसने चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अछल्दा थाना क्षेत्र के नगला रामसिंह गांव निवासी पवन कुमार पुत्र जसरथ सिंह ने चार युवकों पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 22 अक्टूबर की रात लगभग 8 बजे वह नगला उम्मेद से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में आरोपी अंकित पुत्र रविन्द्र सिंह, रविन्द्र पुत्र प्रताप सिंह, प्रेम सिंह पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी नगला रामसिंह तथा अवनीश पुत्र महाराज सिंह निवासी जरैला निजी कार में सवार होकर आए और उस पर कार चढ़ाकर उसे जान से मारने का प्रयास किया। पीड़ित के अनुसार कार की ...