झांसी, दिसम्बर 6 -- उल्दन थाना के बंगरा चौकी क्षेत्रान्तर्गत झांसी-खजुराहो एनएच पर भीषण हादसा हुआ। 150 की तेज रफ्तार में नई स्कॉर्पिओ कार को टक्कर मारती हुई करीब 200 मीटर दूर खेत में पलट गई। हादसे में कार के परखचे उड़ गए। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महोबा निवासी बृजेश तिवारी बीती देर रात अपनी कार से झांसी से घर वापस जा २हे थे। जैसे ही वह बंगरा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो के चालक को रफ्तार अधिक होने से संतुलन बिगड़ गया। स्कॉर्पिओं को कार को ठोकर मारती हुई डिवाइडर तोड़ करीब 200 मीटर दूर खेत में जाकर पलट गई। हादसे के बाद स्कॉर्पिओ क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार चालक समेत दो लोग फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में ल...