अमरोहा, जून 23 -- संभल मार्ग पर रविवार देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर घायल हो गया। दोनों जोया से संभल जा रहे थे, कपासी चौकी के पास हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायल का उपचार मुरादाबाद के निजी अस्पताल में चल रहा है। मामले में कार नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव मनोटा निवासी रमेश कुमार का 23 वर्षीय बेटा जितेंद्र कुमार रविवार देर शाम अपने साथी पुष्पेंद्र सिंह निवासी बड़ा मंदिर सैनी धर्मशाला पाकबड़ा के साथ बाइक पर सवार होकर जोया से घर लौट रहा था। जब इनकी बाइक कपासी पुलिस चौकी के पास पहुंची तभी कार ने रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जितेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुष्पेन्...