बस्ती, जनवरी 31 -- बस्ती। कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ऑटो को गुरुवार रात पौने नौ बजे छावनी थाना इलाके में विक्रमजोत ब्लाक कार्यालय के सामने कार ने ठोकर मार दी। ऑटो में सवार 4 पुरुष व 3 महिलाएं घायल हो गई। घायलों को तीन एंबुलेंस से सीएचसी हर्रैया भिजवाया गया। अयोध्या बस्ती लेन पर हुए इस हादसे में बस्ती जिले के पकड़ी जप्ती निवासी शुभम विश्वकर्मा पुत्र राम नयन, सोनमती पत्नी गब्बू लाल, राहुल कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम मंझरिया, थाना नगर जिला बस्ती, कन्हैया लाल पुत्र रामफेर निवासी ग्राम मझेरिया थाना नगर सहित 2 अन्य महिलाएं और एक युवक को घायल हो गए। बताया जा रहा है कि राम धुन गाते हुए श्रद्धालु अपने घर वापस जा रहे थे। थाना क्षेत्र में ब्लाक कार्यालय के सामने श्रद्धालुओं को लेकर जा रही ऑटो कार से अचानक टकरा गई। कार सवार सभी लोग ...