अमरोहा, नवम्बर 9 -- गुड़गांव से संभल के गांव बारात लेकर जा रही बस की शुक्रवार शाम नगर के रहरा के नजदीक कार से टक्कर हो गई। हादसे के बाद कार सवार लोगों ने जमकर हंगामा किया। बस को मौके पर रोक लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। हालांकि, जांच पड़ताल के बाद बस को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौते होने के कारण कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि गुड़गांव से बस बारात की सवारी लेकर संभल के गांव महका जा रही थी। शुक्रवार देर शाम जैसे ही बस नगर के रहरा अड्डे के नजदीक पहुंची कि सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। कार स्थानीय व्यक्ति की थी। कार चालक ने अपने साथियों को बुलाकर बस को रोक लिया। इस दौरान चालक से जमकर नोकझोंक हुई। बताया जा रहा है कि हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो ग...