सहारनपुर, नवम्बर 25 -- मंगलवार सुबह स्टेट हाईवे पर सरसीना के निकट ई-रिक्शा की कार के साथ हुई भिड़ंत में ई-रिक्शा सवार चार महिलाओं समेत छ: घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर में सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। भिक्कनपुर निवासी ई रिक्शा चालक विजय अपने गांव से ई रिक्शा में सीमा, रेखा, प्रियंका, काजल व रोबिन आदि सवारियों को बैठाकर नागल आ रहा था। सुबह समय करीब 10 बजे जैसे ही वह गांव से स्टेट हाईवे पर आया तभी उसकी ई रिक्शा सामने से आ रही एक कार से टकरा गई। घटना में ई रिक्शा सवार सभी घायल हो गए। जबकि कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। कार्यवाहक थाना प्रभारी योगेंद्र चौधरी ने बताया कि कार को कब्जे में लिया गया है। तहरीर आने पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाए...