गोरखपुर, जुलाई 6 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। सोनबरसा चौराहे से कुछ दिनों पूर्व गल्ला व्यापारी के यहां से गेहूं और चावल चुराने वाले अभियुक्त को रविवार को हरपुर बुदहट पुलिस ने कुवावल पुल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान कुसहरा निवासी संदीप सिंह के रूप में हुई। आरोपित के पास से पुलिस ने 5 बोरी गेहूं, 2 बोरी चावल और घटना में इस्तेमाल कार बरामद कर लिया। चोरी के मामले में व्यापारी नेता जितेंद्र जायसवाल ने केस दर्ज कराया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मदनमोहन मिश्रा, सोनबरसा पुलिस चौकी प्रभारी विजय गोंड़, उपनिरीक्षक प्रवीण कश्यप, कांस्टेबल अखंड प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...