अल्मोड़ा, दिसम्बर 17 -- अल्मोड़ा। जिले के सल्ट, देघाट, भतरौंजखान में गांजा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब मंगलवार को सल्ट पुलिस ने एक कार से गांजा तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों रामनगर के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक एएसआई सल्ट लोमेश कुमार मंगलवार को टीम के साथ गश्त पर थे। कटपतिया तिराहे पर टीम ने आवाजाही करने वाले वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान सराईखेत की ओर से एक कार आती दिखाई दी। रोकने पर देखा कि कार में तीन लोग सवार थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नीरज मेहरा निवासी लूटा बड़, करुणा नन्दन निवासी देवीपुरा मालधन चौड़ और विशाल सिंह निवासी चोरपानी शिवनगर वार्ड रामनगर नैनीताल बताया। वाहन की तलाशी लेने पर कार की पीछे वाली सीट में रखे कट्टे में 13.695 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने ब...