कौशाम्बी, जनवरी 4 -- प्रयागराज में रहकर सविल सर्विसेज की तैयारी करने वाली एक छात्रा संग बीच सड़क पर अश्लील हरकत की गई। आरोपियों ने टक्कर मारने के बाद कार से खींचकर घंटे भर तक उसे अपमानित किया। इस दौरान ग्रामीण और राहगीर तमाशबीन बने रहे। मामले में मधवामई ग्राम प्रधान पुत्र समेत 10 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। सैनी इलाके की युवती ने बताया कि वह प्रयागराज में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करती है। एक जनवरी की रात मां से मुलाकात करने जा रही थी। आरोप है कि मधवामई गांव के समीप वहां के प्रधान का पुत्र विनोद सिंह उर्फ बजरंगी अपने नौ साथियों के साथ चारपहिया वाहन लेकर पहले से सड़क किनारे खड़ा था। उसने पीड़िता की कार में अपने वाहन से टक्कर मार दी। इसके बाद घेरकर पीड़ित छात्रा को कार से खींच लिया। आरोपियों ...