संवाददाता, सितम्बर 7 -- यूपी के मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर गणेश घाट चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया जब कोर्ट मैरिज के बाद दुल्हन बीच रास्ते कार से कूदकर भाग निकली। बाद में पीछा कर उसे पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस दौरान सड़क पर देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव मुंडाला निवासी विजेंद्र सिंह पुत्र भूप सिंह ने दावा किया कि रुद्रपुर निवासी एक महिला से कोर्ट मैरिज की थी। शनिवार को वह उसे कार से अपने घर ला रहा था। कार में बिचौलिया अनुज चौधरी भी मौजूद था। इसी बीच गणेश घाट पर दुल्हन और उसकी सहेली ने टॉयलेट का बहाना बनाकर कार रुकवाई और कूदकर भाग निकलीं। दोनों महिलाएं पास बन रहे नए बाईपास की तरफ दौड़ीं, लेकिन अनुज चौधरी और विजेंद्र के अन्य साथियों ने पीछा कर उन्हें पकड़ ...