रामगढ़, नवम्बर 23 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सिरका निवासी गौतम कुमार ने सुभाष चौक अरगड्डा निवासी पंकज कुमार यादव पिता कैलाश यादव के खिलाफ जान से मारने की नीयत से कार से टक्कर मारने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने कांड संख्या 316/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आवेदन में गौतम कुमार ने बताया है कि वह और पंकज कुमार यादव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल, सिरका में साथ पढ़ते थे। दोनों के घर की दूरी लगभग एक किलोमीटर है। किसी व्यक्तिगत कारण से पंकज कुमार उससे दुश्मनी रखता था। गौतम कुमार के अनुसार 12 नवंबर को जब वह अपनी ड्यूटी से घर लौट रहा था। उसी दौरान पंकज कुमार यादव अपनी काले रंग की अर्टिगा कार संख्या जेएच 01एफआर 2997 को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए शराब के नशे में आया और उसने गौतम को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गौतम सड...