संवाददाता, दिसम्बर 12 -- यूपी के हापुड़ में रात एक बजे के बाद सड़क पर एक व्यापारी की जान उनके दोस्त की वजह से बाल-बाल बच गई। एक शादी समारोह से लौटे ये व्यापारी कार से उतरते ही लड़खड़ाकर सड़क पर गिर पड़े। उन्हें शायद दिल का दौरा पड़ा हो ऐसा सोचकर साथ में मौजूद उनके युवा उद्यमी दोस्त तत्काल सीपीआर दिया और उनकी जान बचा ली। व्यापारी के थोड़ा स्थिर होने पर दोस्त ने उन्हें एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं। यह पूरी घटना मोहल्ले में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हर कोई वक्त पर सीपीआर देकर साथी की जान बचाने वाले युवा उद्यमी की तारीफ कर रहा है। घटना हापुड़ के कलक्टरगंज मोहल्ले की है। यहां के रहने वाले सोनू चुग युवा उद्यमी हैं। उनकी धीरखेड़ा में फैक्ट्री है। मोहल्ले के ही राजीव चुग स्टेशनरी ...