रांची, मई 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। बरियातू थाना क्षेत्र के सरहुल नगर डीआईजी मैदान में दोस्त के साथ बैठे प्रियांशु जायसवाल को कार से आए पांच युवकों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। मारपीट की घटना में हमलावर धीरज सिंह, निश्चय राणा प्रताप सिंह, गुलची और अन्य ने बेल्ट व ठोस वस्तु से पीटा। इससे उसके सिर, चेहरा और शरीर के अन्य अंगों पर गंभीर चोट लगी है। सभी हमलावर बरियातू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। मामले में लालपुर के वर्दवान कंपाउंड निवासी पीड़ित की लिखित शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। बताया गया है कि वह शनिवार की शाम में दोस्त सिंहराज पॉल के साथ बैठा हुआ था। इसी समय कार से तीनों समेत अन्य उसके पास पहुंचे व पास रखे बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के बाद हमलावरों ने प्रियांशु के गले में पड़े सोने का कुंडल लूट लिया। भागते समय सभी ने मामले की जा...