कोडरमा, अगस्त 13 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां की पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी है। ताजा मामला झुममरीतिलैया शहर के संत जोसेफ स्कूल के सामने का है। कोडरमा में रांची-पटना रोड जैसे व्यस्त मार्ग के किनारे सोमवार की रात कार सवार तीन युवकों ने एक वृद्ध महिला की गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। पीडि़ता का नाम तारा देवी है और वह डॉ राजन कुमार की मां हैं। घटना के संबंध में पीड़िता डॉ. राजन की मां तारा देवी ने बताया कि वह घर के सामने बैठी थीं, तभी कार में आए तीन युवक किसी का पता पूछने के बहाने उनके पास पहुंचे। पीड़िता के अनुसार, बातचीत के दौरान एक युवक ने उनके गले पर कीड़े बैठे होने की बात कही और कपड़ा झाड़ने का बहाना करते हुए अचानक झपट्टा मारकर लगभग 15 ग्राम वजनी सोने की चेन (मूल्...