प्रयागराज, जनवरी 19 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी में चोरी की ऐसी वारदात सामने आई है जिसमें महंगी कार से आए चोरों ने सेवानिवृत्त क्षेत्रीय वन अधिकारी के घर से नकदी व पंद्रह लाख के जेवरात पार कर दिए। गृहस्वामी परिवार के साथ पैतृक गांव गए थे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है। भदोही के कोइरौना निवासी हरिशंकर सिंह वन विभाग के सेवानिवृत्त क्षेत्रीय वन अधिकारी हैं और शंकरनगर डांडी में मकान बनाकर रहते हैं। रविवार को वह परिवार सहित पैतृक गांव गए थे। सोमवार को पड़ोसी ने उन्हें घर का ताला टूटा होने की सूचना दी। उन्होंने परिचित संग्रह अमीन कुलदीप सिंह को मौके पर भेजा तो पता चला कि दरवाजे का ताला और छत की ग्रिल टूटी है। कुछ देर बाद हरिशंकर सिंह भी घर पहुंचे। उनके मुताबिक चोर लगभग तीन लाख रुपये नकद और 15 लाख के जेवर व कीमती कपड़े ले ग...