शाहजहांपुर, अप्रैल 7 -- मीरानपुर कटरा, संवाददाता। पूर्व सभासद शाहनवाज खां राजा के जनसेवा केंद्र के ताले तोड़ कर चोर शनिवार रात लैपटाप और प्रिंटर चोरी कर ले गए। सीसीटीवी कैमरों में चोरों द्वारा कार से आने का खुलासा हुआ है। मीरानपुर कटरा कस्बे में हाईवे की मुशर्रफ खां की पुलिया के समीप राजा जनसेवा केंद्र में शनिवार रात चोरी हो गई। रविवार सुबह जनसेवा केंद्र खोलने आए संचालक को शटर के ताले गायब मिले। शटर खोलकर देखा तो अंदर रखा लैपटाप, तीन प्रिंटर और दराज में पड़ी करीब दो तीन हजार रुपए की नगदी गायब थी। चोर शटर के ताले भी ले गये। घटनास्थल से सौ कदम दूर मेन चौराहा ओवरब्रिज के नीचे रात दिन पुलिस पिकेट तैनात रहती है। प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो रात के तीसरे पहर संदिग्ध अवस्था मे...