लखनऊ, जून 2 -- खुशहालगंज स्थित किसान पथ पर बाइक सवार चाय विक्रेता को कार सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया। कार में बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर 20 हजार रुपए व मोबाइल लूट लिया। बदमाशों ने मोबाइल से 95 हजार रुपए भी ट्रासंफर कर लिए। करीब एक किमी ले जाकर उसे छोड़ कर भाग निकले। वह वापस खुशहालगंज आया तो वहां से उसकी बाइक भी गायब थी। तहरीर पर आठ दिन बाद पारा पुलिस कार सवार पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। काकोरी के चकौली निवासी मंजू के मुताबिक वह आगरा एक्सप्रेस वे के किनारे चाय की दुकान चलाती हैं। बेटा राहुल भी दुकान में हाथ बंटाता हैं। 24 मई को देर रात राहुल दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। वह खुशहालगंज स्थित किसान पथ पहुंचा तभी कार सवार पांच बदमाशों ने उसे रोक लिया। रुकते ही उसे घसीटकर कार में बंधक बना लिया। उसकी जेब में रखे...