मथुरा, नवम्बर 3 -- श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में 2 नवंबर 1990 को शहीद हुए रामभक्त कार सेवकों की स्मृति में विभिन्न हिन्दू संगठनों द्वारा विश्राम घाट के समीप राजा घाट पर दीपक प्रज्वलित कर तथा यमुना में प्रवाहित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अयोध्या के शहीदों को भूलो मत भूलो मत, अयोध्या हुई हमारी है अब मथुरा की बारी है आदि गगन भेदी नारे लगाए गए। वरिष्ठ हिन्दू वादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, विहिप नेता आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, विजय बहादुर सिंह, प्रयाग नाथ चतुर्वेदी, योगेश उपाध्याय आवा, विजय अग्रवाल बण्टा, ज्योतिषाचार्य पंडित कामेश्वर नाथ चतुर्वेदी, रामदास चतुर्वेदी पूर्व पार्षद, रमन बिहारी टंडन आदि ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा कारसेवकों को चुनौती दी गई कि 30 अक्तूबर 1990 को अयोध्या में...