पूर्णिया, मई 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीती रात केहाट थाना की गश्ती टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने कार सवार युवक से लूट के पहले शराब के नशे में पकड़ाए युवक को छोड़ने के एवज में 15 हजार रूपये की डिमांड की थी। युवक ने जब साथ में रूपये नहीं होने का हवाला दिया तो पुलिस कमिर्यों ने उसकी पत्नी को वहीं ठहरने एवं उसे रूपये लाने के लिए कहा। बताया जा रहा है कि देर रात गश्ती दल में शामिल बीबीगंज पुल से पहले वाहन चेकिंग शुरू की। इसी क्रम में रानीपतरा का एक युवक अपनी पत्नी के साथ एक शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहा था। वह शराब के नशे में था। पुलिस कर्मियों ने युवक को पकड़ लिया एवं उसे जेल भेजने की धमकी देने लगे। युवक ने जब खूब आरजू- मिन्नत की तो पुलिस वालों ने उससे 15 हजार रूपये की डिमांड कर दी। युवक ने तत्काल रूपये देने में असमर्थता ज...