शामली, मई 23 -- थाना क्षेत्र के गांव डांगरोल में खेत पर ईख खोदने गए किसा को कार सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया। कार सवार बदमाशों ने किसान पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों द्वारा पुलिस को मामले के तत्काल सूचना दिए जाने के बाद कार सवार बदमाश किसान को छोड़कर घटना स्थल से फरार हो गए। घटना के संबंध में पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार सवार बदमाशों के विरुद्ध मामला पंजीकृत करा दिया है। गांव डांगरोल निवासी पवन सिंह ने पुलिस को तहरीर देते बताया कि बीते बुधवार की शाम के समय करीब 5.40 बजे पीड़ित का पुत्र रवि डांगरोल स्थित खेत मे ईख खोदने के लिये जा रहा था। रास्ते मे कार में बैठे कुछ लोगो ने उसका जान से मारने की नीयत से उसका अपहरण कर लिया। और अपनी साथ कार में डालकर फरार हो गए। युवक अपहरण होने की सूचना के चलते परिजनों में हड़कं...