हरदोई, अगस्त 13 -- सांडी। हरदोई अस्पताल जा रहे कार सवार दो युवकों से गंगा एक्सप्रेस-वे अंडरपास पर बदमाशों ने लूटपाट की। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के जरौली कला निवासी आशीष राठौर ने तहरीर में बताया कि मंगलवार रात वह साथी राहुल के साथ कार से हरदोई जा रहे थे। नीभापुर के पास करीब एक दर्जन लोगों ने दो बाइक लगाकर कार रोकी और उन्हें नीचे उतरने को कहा। विरोध करने पर आरोपितों ने मोबाइल, सोने की चेन और 20 हजार लूट लिए। एसएचओ राकेश यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...