अमरोहा, जून 1 -- नेशनल हाईवे पर तीन दिन पूर्व कार सवार युवक पर अंधाधुंध फायरिंग करने की वारदात के मुख्य आरोपी हिमांशु नागरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद शनिवार को पुलिस ने चालान कर आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले में पुलिस अब फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। वहीं, जानलेवा हमले में घायल युवक की हालत में अब सुधार है। जानकारी के मुताबिक गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर निवासी अभिजित उर्फ अमन सिद्दू अपने छोटे भाई लकी सिंह व निपेंद्र के साथ बुधवार शाम कार में सवार होकर कचहरी में तारीख पर पेश होकर गजरौला लौट रहा था। थाना क्षेत्र की सीमा में हाईवे पर झनकपुरी के पास पीछे से आई काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार युवकों ने ओवरटेक कार रुकवा ...