सहारनपुर, जुलाई 10 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मिशन कम्पाउंड में नशे में धुत कार सवार युवक ने जमकर उत्पात मचाते हुए हंगामा किया। आरोपी ने कई वाहनों में टक्कर मार दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में लिया है। टक्कर लगने से दो लोग घायल हो गए। घटना मंगलवार की रात की है। मिशन कम्पाउंड में कार से पहुंचा और कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसने कई लोग चपेट में आने से बच गए। इसके बाद युवक ने कार को इधर-उधर अनियंत्रित तरीके से चलाते हुए सड़क किनारे खड़ी कई कारों में टक्कर मारते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। कार की चपेट में आकर कॉलोनी के दो लोग घायल हो गए, जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया। कोतवाली सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लिया। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया। पास के ही एक मकान में जाकर छिप गया। इस दौरान स्थानीय लो...