गोरखपुर, जनवरी 29 -- बेलघाट हिन्दुस्तान संवाद बेलघाट थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशों ने बेलघाट निवासी युवक विशाल सिंह पर ताबडतोड़ फायरिंग कर दी जिससे विशाल सिंह के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में विशाल सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलघाट लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। विशाल सिंह बुधवार को तीन लोगों के साथ कार से सिकरीगंज से बेलघाट आ रहे थे लगभग 12बजे लिंक एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर 34 के पास अल्टो पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी, बताया जा रहा है कि तीन गोली गाड़ी पर दागी गई एक गोली आगे बाई तरफ फाटक को छेदते हुए विशाल सिंह के पैर में लगी। गोली की सूचना मिलते ही बेलघाट पुलिस मौके पर पहुंची,और घायल विशाल सिंह बेलघाट को नजदीकी अस्पताल भिजवाते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

हिंदी हिन...