उरई, नवम्बर 20 -- उरई। स्टेशन के सामने चाय की दुकान पर गुरुवार तड़के 4 बजे दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। माहौल और बिगड़ गया जब चार कारों से दोनों तरफ के अन्य युवक आ गए और इनमें मारपीट शुरू हो गई, इससे दुकानदार दहशत में आ गए। जबकि, कुछ दूर मौजूद पुलिसवालों ने घटना की जानकारी के बाद मौके से छह युवकों को पकड़ कोतवाली ले गई जहां दो-तीन घंटे बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया और पुलिस ने युवकों को हिदायत देकर छोड़ दिया। बुधवार रात कानपुर-झांसी नेशनल हाईवे के होटल पर 12 युवकों ने बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट की और वहां शराब पार्टी के बाद होटल के मैनेजर से झगड़ा हो गया था। तब तक गुरुवार सुबह हो गई और 4 बजे सभी युवक गुस्से में स्टेशन के सामने स्थित चाय की दुकान पर बैठ गए यहां आपस में मारपीट हो गई। दोनों तरफ के युवकों ने साथियों को बुला लिया और चार का...