अमरोहा, सितम्बर 24 -- गजरौला। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक होटल पर ठहरी हल्द्वानी डिपो की बस के चालक के साथ स्कार्पियो सवार पांच युवकों ने मारपीट कर दी। होटल स्टॉफ ने चालक को आरोपियों के चंगुल से बचाया। आरोपी चालक को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। होटल स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार विपिन चौधरी निवासी अतरपुरा का हाईवे पर मुरादाबाद की दिशा में ढ़ाबा है। सोमवार रात करीब एक बजे यहां हल्द्वानी डिपो की बस ठहरी। बस चालक गुरु सेवक निवासी सुभाष नगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर जैसे ही बस से उतरा, वैसे ही पीछे से आई एक स्कार्पियो कार से पांच युवक उतरे व चालक के साथ मारपीट कर दी। मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। शोर सुनकर होटल स्टॉफ ने चालक गुरु सेवक को आरोपियों के च...