गाज़ियाबाद, फरवरी 3 -- मुरादनगर। रावली सुराना मार्ग स्थित चुंगी नंबर तीन पर कार सवार युवकों ने दंपति को पीट दिया। महिला के साथ छेड़छाड़ का भी आरोप है। महिला ने इस संबंध में मुरादनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दंपति चुंगी नंबर तीन पर जाम में फंसे हुए थे। इसी बीच पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। इसका विरोध करने पर कार सवार युवकों ने मारपीट करनी शुरु कर दी और महिला के कपड़े भी फाड दिया। अन्य राहगीरों को आता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीपी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...